16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालों की समस्या दूर करता है सीताफल

सीताफल या शरीफा बेहद स्वादिष्ट और सेहत के लिए लाभकारी फल है। जानते हैं फायदे-

2 min read
Google source verification

image

Shankar Sharma

Sep 07, 2018

सीताफल

सीताफल या शरीफा बेहद स्वादिष्ट और सेहत के लिए लाभकारी फल है। जानते हैं फायदे-

सीताफल

कमजोर शरीर वाले लोगों को इसे जरूर खाना चाहिए। यह दुर्बलता दूर कर शरीर को ऊर्जा देता है।

सीताफल

आसानी से पचने वाला सीताफल मुंह व पेट के अल्सर, एसिडिटी और हाई बीपी की समस्या में राहत पहुंचाता है।

सीताफल

आयरन व विटामिन-सी से भरपूर इस फल के बीजों को बकरी के दूध के साथ पीस कर बालों में लगाने से गंजेपन की समस्या दूर होती है।

सीताफल

इसके बीजों का चूर्ण बनाकर पानी से लेप तैयार करें। रात को सिर में लगाएं और सुबह धो लें। दो-तीन बार ऐसा करने से जुएं समाप्त हो जाती हैं। इस लेप को लगाते समय आंख से दूर रखें।