
Patients care by Nurse: नर्स शब्द नर्सिंग (परिचर्या) से लिया गया है, जिसका अर्थ है सेवा। नर्स का काम शिशु से लेकर हर तरह के रोगी की देखभाल व पोषण का ध्यान रखना है। यह जिम्मेदारी पूरी तरह से सेवा भाव से जुड़ी है। आज हम जानते हैं कि नर्स की जरूरत क्यों और उनके कार्य क्या हैं।
मौजूदगी का अहसास
रोगी खुद को अकेला न माने, क्योंकि अस्पताल में वह परिजनों से दूर होता है। उसे खालीपन महसूस न हो और सही समय पर सही चीजों की उपलब्धता भी एक नर्स के ही जिम्मे होती है।मौजूदगी का अहसास रोगी खुद को अकेला न माने, क्योंकि अस्पताल में वह परिजनों से दूर होता है। उसे खालीपन महसूस न हो और सही समय पर सही चीजों की उपलब्धता भी एक नर्स के ही जिम्मे होती है।
टच थैरेपी के फायदे
नर्स कई बार मरीज को स्पर्श कर उसे अपनापन महसूस करवाते हैं। इससे मरीज की असहजता और नकारात्मक भावनाएं दूर हो जाती हैं। इस तरह रोगी खुलकर समस्याएं साझा कर पाता है।
मरीज को सुनना
बहुत बार रोगी को सुनना जरूरी होता है और यह काम नर्सेज बेहतर तरीके से कर पाते हैं। इससे इलाज में तो सहायता मिलती ही है, साथ ही रोगी की असहजता भी दूर होती है।
क्या कहती हैं रिसर्च
कई रिसर्च में यह सामने आ चुका है कि चिकित्सा के साथ-साथ नर्सिंग केयर मरीजों को कमजोर मनोदशा दूर कर स्वस्थ होने के लिए प्रेरित करती है। इसमें नर्सेज का व्यवहार भी मायने रखता है।
रोगी का स्वास्थ्य पहले
रोगी के स्वास्थ्य से जुड़ी हरेक जरूरी बात उसके परिजन को पता होनी चाहिए। नर्सेज परिजन को ऐसी जानकारियां देकर घर पर भी नर्सिंग केयर के लिए प्रेरित करते हैं।
इलाज में अनिवार्य
ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टर का असिस्टेंस हो या फिर मरीज को विशेष महसूस करवाने का, एक सेवाभावी व्यक्तित्व के रूप में वे खुद को खड़ा रखते हैं। परिजनों को जागरूक भी बनाते हैं।
गोपनीयता जरूरी : मरीज को आघात पहुंचाने वाली बातें छिपाने व सही समय पर बताने की प्रतिबद्धता भी होती है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Updated on:
27 Jul 2023 06:54 pm
Published on:
27 Jul 2023 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉडी एंड सॉल
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
