scriptप्रेग्नेंसी में सताती हैं ये समस्याएं | These problems are tormenting in pregnancy | Patrika News

प्रेग्नेंसी में सताती हैं ये समस्याएं

locationजयपुरPublished: Apr 23, 2019 12:57:35 pm

Submitted by:

Jitendra Rangey

प्रेग्नेंसी के दौरान अक्सर महिलाएं उदास, चिंतित और कभी-कभी चिड़चिड़ी सी रहती हैं, इसकी वजह है तरह-तरह की मानसिक समस्याएं।

pregnancy

pregnancy

स्ट्रेस की वजह
जी मिचलाना, कब्जियत, थकान और पीठ का दर्द।
हार्मोन में बदलाव से मूड स्विंग।
प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाले पेन और शिशु के पालन-पोषण की चिंता।
गर्भपात का डर, मृत या अस्वस्थ बच्चे का डर या ऑपरेशन का डर।
परिवार वाले लड़का या लड़की की उम्मीद लगाए बैठे हों, तो उससे अलग, नतीजा आने का डर।
ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के दौरान रखें इन जटिलताओं का ध्यान
समाधान

गर्भवती महिला को अपनी चिंता के बारे में पार्टनर या डॉक्टर से बात करनी चाहिए।
समझना चाहिए कि ज्यादातर समस्याएं प्रसव के पश्चात् खत्म हो जाएंगी।
चिकित्सक की सलाह से हल्की फुल्की एक्सरसाइज करना चाहिए।
दिन में एक-दो घंटे कॉमेडी शोÓज देखें, हंसी मजाक करें और मित्रों परिवार के सदस्यों से गपशप करें।
मेडिटेशन और योग का सहारा लें।
किसी चाइल्ड बर्थ एजूकेशन क्लास को ज्वाइन करें।
स्मिता गुटगुटिया, स्त्री रोग विशेषज्ञ
ये भी पढ़ें: शिशु में हो जन्मजात विकृतियां तो ऐसे होता है इलाज

ट्रेंडिंग वीडियो