6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तनाव कम करने के लिए अपना पसंदीदा काम करें

coronavirus lockdown: शरीर को हल्के काम में लगाए रखने से मिलता है लाभ, ऐसे कहीं भी कर सकते व्यायाम

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

May 18, 2020

तनाव कम करने के लिए अपना पसंदीदा काम करें

tips for stress reduce in coronavirus lockdown

अगर आप तनाव महसूस कर रहे हैं तो खुद को किसी काम में व्यस्त कर लें। मसलन घर की साफ-सफाई, जुम्बा क्लास या पोछा लगाना जैसे सामान्य काम जिसमें बहुत ज्यादा सोचना-समझना न पड़े। इस प्रकार शरीर को किसी काम में व्यस्त रखने और लंबी सांसे लेने से हमारे शरीर को तनाव दूर करने में मदद मिलती है। दरअसल हमारे शरीर में तनाव के प्रति प्रतिक्रिया करने का एक चक्र होता है। अगर यह पूरा नहीं होता है तो हमें थकान और अनिद्रा जैसी परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है। 'बर्नआउट: द सीक्रेट टू अनलॉकिंग द स्टै्रस' किताब की लेखक एमिली और एमेलिया नागोस्की का कहना है कि खुद को किसी भी सामान्य गतिविधि में व्यस्त करने से हमें शरीर की कैलोरी घटाने में मदद मिलती है। अगर कुछ समझ नहीं आ रहा है तो बजाय कानों पर हैडफोन लगाकर मोबाइल पर पीडियो गेम खेलने के अपने दोस्तों के साथ किसी पसंदीदा काम को करते हुए वक्त बिताइए। दोस्तों के साथ हंसी-मज़ाक और साथ रहने की भावना आपको सुरक्षित महसूस करने में मदद करती है और तनाव के स्तर को भी कम करती है।

अपने तन-मन और आत्मा का खयाल रखिए
मनोवैज्ञानिक शेैरिल जीगलर कहते हैं कि मोबाइल सोसायटी के इस दौर में परिवार के सदस्य रोजगार के सिलसिले में काफी दूर रहते हैं, धर्म के प्रति हमारा रुझान घट रहा है। ऐसे में हम में से बहुत अपने परिजनों, परिवार और समुदाय से दूर होते जा रहे हैं। जब हालात बुरे हों या कोई हादसा हो जाए तो ऐसे में हम किस के पास मदद के लिए जाएंगे? अपना दुख कहने के लिए हम अक्सर मंदिर-मस्जिद या बउ़ों के पास जाते थे। यह जरूरी नहीं कि आप आज भी मंदिर-मस्जिद या गुरुद्वारे में ही जारएं लेकिन अपने मन में कहीं न कहीं अध्यात्मिकता का दयिा जला कर रखें। फिर चाहे आपकी मान्यताएं कोई भी हों। यदि आपके पास कोई समुदाय नहीं है, एक बनाओ। क्योंकि यह बहुत महत्वपूर्ण है।