scriptCovid-19: कोविड-19 मिस इनफॉर्मेशन रोकने के लिए ट्विटर लाएगा ये टूल | Twitter will bring this tool to stop Covid-19 miss information | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

Covid-19: कोविड-19 मिस इनफॉर्मेशन रोकने के लिए ट्विटर लाएगा ये टूल

ट्विटर कोरोना वायरस के बारे में गलत सूचनाओं के प्रचार-प्रसार का एक बड़ा प्लेटफॉर्म है इसलिए कंपनी ने इस संबंध में कड़े कदम उठाए हैं।

जयपुरApr 25, 2020 / 11:29 pm

विकास गुप्ता

Covid-19: कोविड-19 मिस इनफॉर्मेशन रोकने के लिए ट्विटर लाएगा ये टूल

Twitter will bring this tool to stop Covid-19 miss information

नोवेल कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में सोशल मीडिया और इंटरनेट से फैल रही गलत सूचनाओं के कारण लोग भ्रमित हो रहे हैं। इसे देखते हुए अब ट्विटर ने ठोस नीति अपनाने का मन बनाया है। ट्विटर अब उपयोगकर्ताओं के असत्यापित दावों के ट्वीट हटा रही है। ट्विटर कोरोना वायरस के बारे में गलत सूचनाओं के प्रचार-प्रसार का एक बड़ा प्लेटफॉर्म है इसलिए कंपनी ने इस संबंध में कड़े कदम उठाए हैं।

विशेष रूप से लोग 5जी तकनीक को इस बीमारी से जोड़कर भ्रांतियां फैला रहे हें जिसके चलते ब्रिटेन में कई जगह पर 5जी टॉवरों को आग लगा दी गई। ट्विटर अब तक 2230 ट्वीट्स अपने प्लेटफॉर्म से हटा चुका है जिनमें कोरोना वायरस के बारे में इस तरह की गलत सूचनाएं जारी की गई हों। गौरतलब है कि कोरोना के बारे में झूठी जानकारी को अपने प्लेटफॉर्म से हटाने के लिए ट्विटर के अलावा फेसबुक, गूगल, लिंक्डइन, माइक्रोसॉफ्ट, रेडिट और यूट्यूब भी काम कर रहे हैं।

Home / Health / Body & Soul / Covid-19: कोविड-19 मिस इनफॉर्मेशन रोकने के लिए ट्विटर लाएगा ये टूल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो