scriptगलत फुटवियर पहनने से भी होती कॉर्न की प्रॉब्लम, जानें इसके बारे में | Wearing the wrong footwear causes Corn's problem | Patrika News

गलत फुटवियर पहनने से भी होती कॉर्न की प्रॉब्लम, जानें इसके बारे में

locationजयपुरPublished: Sep 16, 2019 05:31:17 pm

कॉर्न का काम हमारे शरीर को किसी भी दबाव से बचाना होता है लेकिन कई बार नाखून जैसा स्ट्रक्चर बनने से ये चलते समय बहुत चुभते हैं, जिसकी वजह से उस जगह दर्द होने लगता है।

गलत फुटवियर पहनने से भी होती कॉर्न की प्रॉब्लम, जानें इसके बारे में

कॉर्न का काम हमारे शरीर को किसी भी दबाव से बचाना होता है लेकिन कई बार नाखून जैसा स्ट्रक्चर बनने से ये चलते समय बहुत चुभते हैं, जिसकी वजह से उस जगह दर्द होने लगता है।

पैरों में कॉर्न की परेशानी क्या है?

जब पैर या इसके किसी खास हिस्से पर अधिक दबाव पड़ता है तो वहां की स्किन मोटी और सख्त होने लगती है। यह हार्ड स्किन स्पेशल स्किन सेल्स के कारण पैदा होती है। इसे कैलस कहते हैं। अगर समय पर इसका इलाज न कराया जाए तो यह कॉर्न में बदल जाती है। कॉर्न का काम हमारे शरीर को किसी भी दबाव से बचाना होता है लेकिन कई बार नाखून जैसा स्ट्रक्चर बनने से ये चलते समय बहुत चुभते हैं, जिसकी वजह से उस जगह दर्द होने लगता है।

समस्या के मुख्य कारण क्या हैं?
ज्यादा चलने से पैरों पर अधिक दबाव पड़ता है जिससे पैरों की अंगुलियों के जोड़ों में कठोर, मोटी और परतदार त्वचा बनने लगती है। गलत फिटिंग के फुटवियर पहनने से भी यह समस्या होती है। हील्स को कम से कम पहनना चाहिए। इनसे पैर के अंगूठे के बेस पर कॉर्न बनने लगता है। चलने का गलत तरीका भी इसका कारण बन सकता है। बिना मोजे के जूते पहनने से पैरों में फिक्शन होता है, जिस वजह से भी समस्या हो सकती है।

बीमारी का इलाज क्या है?
विशेषज्ञ रोगी को कुछ घरेलू सावधानी बरतने के अलावा इस हिस्से को घिसते भी है ताकि सख्त भाग हट सके।

दिक्कत न हो इसके लिए क्या सावधानी बरतें?
पुरुषों की तुलना में दिक्कत स्त्रियों को ज्यादा होती है। जूते या सैंडल आगे से चौड़े होने चाहिए। उनका सोल भी आरामदायक हो। फ्लैट्स पहनें। जब ज्यादा चलना हो तो बीच-बीच में रेस्ट लें। पैरों के नाखून काटते वक्तसीधे बैठें। डॉक्टर द्वारा बताए अनुसार लोशन लें। समय पर इलाज न लेने से लोशन फायदा नहीं करता।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो