30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए गर्भ में बच्चा क्यों मारता है ‘किक’

जब बच्चा गर्भ में किक मारता है तो यह अहसास अलग ही होता है। लेकिन बच्चा ऐसा क्यों करता है, जानते हैं इसके बारे में ...

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Sep 02, 2019

जानिए गर्भ में बच्चा क्यों मारता है 'किक'

जब बच्चा गर्भ में किक मारता है तो यह अहसास अलग ही होता है। लेकिन बच्चा ऐसा क्यों करता है, जानते हैं इसके बारे में ...

किसी भी महिला के लिए मां बनने का अहसास बेहद सुखद होता है। ये नौ माह का समय प्रतिदिन उसे नए अहसास कराता है। ऐसे में जब बच्चा गर्भ में किक मारता है तो यह अहसास अलग ही होता है। लेकिन बच्चा ऐसा क्यों करता है, जानते हैं इसके बारे में ...

परिवर्तन का अहसास-
नए वातावरण में बदलाव को जब शिशु महसूस करता है तो वह तुरंत अपनी प्रतिक्रिया किक मार कर दिखाता है। बाहर से कुछ शोर या मां के कुछ खाने की आवाज सुनकर वह अपने अंगों को फैलाता है। लात मारना उसके सामान्य विकास का भी संकेत है।

आकार बढ़ना भी कारण -
गर्भावस्था के दौरान 36वें हफ्ते के बाद बच्चे का आकार बढ़ जाता है जिसकी वजह से वह ज्यादा हिल नहीं पाता। इस दौरान महिला अपनी पसलियों के नीचे एक या दोनों तरफ या आसपास गर्भस्थ शिशु द्वारा लात मारना महसूस करने लगती है।

कम लात मारना यानी शुगर लेवल कम होना : गर्भ के 28 हफ्ते के बाद डॉक्टर, शिशु कितनी बार लात मारता है उसे गिनने को कहते हैं। यदि वह लात कम या न के बराबर मार रहा है तो ऑक्सीजन सप्लाई कम या शुगर लेवल कम होने का संकेत है।

अच्छे विकास का संकेत : बच्चे का लात मारना उसके अच्छे विकास का संकेत है। यानी बच्चा बहुत सक्रिय है। गर्भ में हिचकी लेने, हिलने-डुलने या अंगों को फैलाने के दौरान भी वह लात मारने जैसी गतिविधि करता है। कई बार मां जब बाईं करवट से लेटती है तो भू्रण को रक्त की आपूर्ति बढ़ने से भी वह किक मारता है।

Story Loader