18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निरोग रहने के लिए योग जरूरी है, जानिए क्या है शुरू करने का सही तरीका

देश की आबादी में से नियमित योग करने वालों की संख्या मात्र 7% ही है। महर्षि पतंजलि ने कहा है योगश्चितवृत्तिनिरोध अर्थात चित्त की वृत्तियों का निरोध करना ही योग है। योग पूरी दुनिया को भारत की देन है। कोरोनाकाल में लोगों को इसका महत्व अधिक समझ आया।

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Jyoti Kumar

Jun 22, 2023

anulom_vilom_1.jpg

देश की आबादी में से नियमित योग करने वालों की संख्या मात्र 7% ही है। महर्षि पतंजलि ने कहा है योगश्चितवृत्तिनिरोध अर्थात चित्त की वृत्तियों का निरोध करना ही योग है। योग पूरी दुनिया को भारत की देन है। कोरोनाकाल में लोगों को इसका महत्व अधिक समझ आया। योग से शरीर, मन और आत्मा को एक साथ लाकर स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। दुनियाभर में विश्व योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है। इसको ध्यान में रखकर योग से जुड़े आलेखों की शृंखला शुरू की जा रही है। आज के अंक में दिल्ली के योग विशेषज्ञ ओम प्रकाश शर्मा बता रहे हैं कि कैसे योग शुरू करें।

यह भी पढ़ें- अधिक उम्र में अपनाएं ये टिप्स, बीमारियां रहेंगी दूर

योगासनों का पर्याप्त लाभ तभी मिलता है, जब इन्हें सही तरह से किया जाए। इसमें भी वार्मअप यानी सूक्ष्मासन जरूरी है। इससे इंजरी का खतरा भी घटता है।
पैरों को स्ट्रेच करें : जमीन पर लेटकर पहले एक पैर को उठाएं, फिर दूसरा। चाहें तो दोनों पैरों को भी उठा सकते हैं।
गर्दन का मूवमेंट : गर्दन के मूवमेंट अवश्य करें। बैठकर दोनों हाथों को घुटनों पर रखें। गर्दन को एक बार क्लॉक वाइज और फिर एंटी क्लॉक वाइज घुमाएं।
ट्विस्ट करें: सीधे खड़े हो जाएं। हाथों को कमर पर रखें। फिर कमर को थोड़ा दाईं-बाईं तरफ ट्विस्ट करें।

1. पारंपरिक भोजन लें
योग की शुरुआत कभी भी कर सकते हैं लेकिन इसके साथ आहार का ध्यान रखेंगे तो ज्यादा लाभ मिलेगा। कोशिश करें कि भारतीय पारंपरिक और मौसमी भोजन करें।

2. सही कपड़े का चयन
योग करते समय आपने क्या पहन रखा है, यह भी महत्वपूर्ण है। चुस्त कपड़ों में योगासन न करें। हल्के व सूती कपड़े पहनें। इससे आपका शरीर रिलेक्स महसूस करेगा।

यह भी पढ़ें- गैस की समस्या का परमानेंट इलाज है ये 6 योग आसन , डिप्रेशन, एंग्जायटी और स्ट्रेस में भी मिलेगा लाभ

3. देखा-देखी न करें
कुछ लोग देखा-देखी कठिन आसन से शुरुआत करते हैं लेकिन शरीर इसका अभ्यस्त नहीं होता है। इसलिए सूक्ष्म आसनों से शुरू करें। आसनों में कब विराम देना है और कब क्रिया को दोहराना है। यह भी सीखें।

4. निरंतरता है जरूरी
जब तक इसका निरंतर अभ्यास नहीं करेंगे इसका सकारात्मक असर नहीं दिखेगा। इसमें कुछ दिनों में बोरियत महसूस होती हैं लेकिन आपको उत्साह बनाए रखना होगा।

5. समय भी महत्वपूर्ण
योग के लिए निश्चित व नियत समय भी जरूरी है। सुबह योग करना उत्तम होता है। शांत वातावरण और खुली हवा में योगासन करेंगे तो उससे अच्छे परिणाम मिलेंगे।

बेसिक योग से करें शुरुआत: ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धकटिचक्रासन, पद्मासन, सुखासन, वज्रासन, तितली आसन, पवनमुक्तासन, सेतुबंधासन, मर्कटासन, भुजंगासन और शवासन आदि से शुरू कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-पीठ दर्द से छुटकारा पाने के लिए करें उत्तान मंडूकासन, जानिए करने का तरीका और इसके फायदे

ब्रीदिंग को धीरे-धीरे समझें : एकदम से कठिन ब्रीदिंग आसन न शुरू करें। प्राणायाम में डीप ब्रीदिंग करें। ब्रीदिंग को सीखें। धीरे-धीरे नाड़ीशोधन व कपालभांति शुरू कर सकते हैं। भस्त्रिका और भ्रामरी शुरुआत में करने से बचें। ब्रीदिंग को धीरे-धीरे समझें : एकदम से कठिन ब्रीदिंग आसन न शुरू करें। प्राणायाम में डीप ब्रीदिंग करें। ब्रीदिंग को सीखें। धीरे-धीरे नाड़ीशोधन व कपालभांति शुरू कर सकते हैं। भस्त्रिका और भ्रामरी शुरुआत में करने से बचें।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।