scriptहिंदी को अनिवार्य करने के फैसले पर चौतरफा घिरी मोदी सरकार, ए आर रहमान ने कहा- ये बहुत ही… | a r rahman reacted government decision of hindi compulsion tamilnadu | Patrika News
बॉलीवुड

हिंदी को अनिवार्य करने के फैसले पर चौतरफा घिरी मोदी सरकार, ए आर रहमान ने कहा- ये बहुत ही…

इस फैसले के बाद से ही सरकार का चौतरफा विरोध होने लगा।

मुंबईJun 04, 2019 / 03:19 pm

Amit Singh

a r rahman and pm modi

a r rahman and pm modi

modi सरकार ने हाल में हिंदी भाषा से जुड़ा एक बड़ा फैसला लिया। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ( HRD ) ने शिक्षा नीति के ड्राफ्ट में दक्षिण के राज्यों के लिए तीन भाषा फॉर्मूला के तहत हिंदी भाषा को अनिवार्य कर दिया था। इस फैसले के बाद से ही सरकार का चौतरफा विरोध होने लगा। इस फैसले पर विवाद बढ़ता देख अब केंद्र सरकार ने अपना फैसला वापस ले लिया है।

a-r-rahman-reacted-government-decision-of-hindi-compulsion-tamilnadu

सरकार के वापस लिए इस फैसले का देश के मशहूर सिंगर एआर रहमान ने स्वागत किया है। एआर रहमान ने तमिल भाषा में ट्वीट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, ‘खूबसूरत फैसला। तमिलनाडु में हिंदी अनिवार्य नहीं है। ड्राफ्ट को एडिट कर दिया गया है।’

https://twitter.com/arrahman/status/1135427893557776384?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें, एआर रहमान उन सितारों में शामिल हैं, जिन्होंने गैर-हिंदी भाषी राज्यों में हिंदी को अनिवार्य बनाने वाले सरकार के ड्राफ्ट पर खुलकर अपनी बात रखी थी। रहमान ने एक पंजाबी सिंगर का तमिल में गाया गाना शेयर कर अपना पक्ष रखा, उन्होंने लिखा, ‘तमिल पंजाब में फैल रही है।’

Home / Entertainment / Bollywood / हिंदी को अनिवार्य करने के फैसले पर चौतरफा घिरी मोदी सरकार, ए आर रहमान ने कहा- ये बहुत ही…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो