100 लोगों के सामने आमिर और पूजा बेदी ने शूट किया था लव मेकिंग सीन
नई दिल्लीPublished: Jun 20, 2021 11:49:22 am
आमिर खान और पूजा बेदी ने साल 1995 में 'आतंक ही आतंक' फिल्म में साथ काम किया था। इस फिल्म में दोनों का एक लव मेकिंग सीन था, जिसे करने के दौरान दोनों ही असहज हो गए थे।


Aamir Khan Pooja Bedi
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी 90 के दशक की सबसे बोल्ड व बेबाक एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती थीं। उन्होंने फिल्मों में ज्यादातर बोल्ड किरदार ही निभाए थे। फिल्म जो जीता वो सिकंदर में पूजा बेदी ने पहली बार आमिर खान के साथ काम किया था। इस फिल्म में दोनों के बीच एक छोटा सा किसिंग सीन भी था। जिसे दोनों ने आसानी से कर लिया था। लेकिन 'आतंक ही आतंक' फिल्म में लव मेकिंग सीन करने में दोनों की हालत खराब हो गई थी।