scriptwhen nargis dutt said to meena kumari maut mubarak ho | मीना कुमारी के निधन पर नरगिस ने क्यों कहा- 'मौत मुबारक हो' | Patrika News

मीना कुमारी के निधन पर नरगिस ने क्यों कहा- 'मौत मुबारक हो'

locationनई दिल्लीPublished: Aug 09, 2021 09:09:15 pm

Submitted by:

Sunita Adhikari

मीना कुमारी का फिल्मी सफर हिट रहा था। लेकिन उनकी निजी जिंदगी उतनी ही दर्द में गुजरी। 38 साल की उम्र में 31 मार्च 1972 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था।

meena_kumari.jpg
Meena Kumari Nargis Dutt
नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्री मीना कुमारी ‘ट्रेजेडी क्वीन’ के नाम से मशहूर हैं। मीना कुमारी ने अपनी फिल्मों से लोगों के दिलों में अपनी एक अलग छाप छोड़ी। उनकी मासूमियत भरी शक्ल पर हर कोई फिदा था। अपने करियर में मीना कुमारी को अपार सफलता मिली लेकिन निजी जिंदगी में उन्होंने अकेलापन व दर्द ही मिला। मीना ने स्क्रीनराइटर कमल अमरोही से शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ वक्त बाद उनका तलाक हो गया। उसके बाद वह धर्मेंद्र के प्यार में पड़ी। लेकिन ये रिश्ता भी टूट गया। मीना ने जिस किसी को भी अपना दिल दिया उन्होंने कभी रिश्ते को गंभीरता से नहीं लिया और आखिर में उनके बेवफाई ही मिली।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.