scriptअभिषेक बच्चन ने ‘बॉब बिस्वास’ के लिए बढ़ाया था 12 किलो वजन, बांग्‍ला एक्सेंट के लिए सुजॉय घोष से ली ट्रेनिंग | Abhishek Bachchan raised 12kg weight for film Bob Biswas | Patrika News
बॉलीवुड

अभिषेक बच्चन ने ‘बॉब बिस्वास’ के लिए बढ़ाया था 12 किलो वजन, बांग्‍ला एक्सेंट के लिए सुजॉय घोष से ली ट्रेनिंग

फिल्म ‘बॉब बिस्वास में अभिषेक बच्चन ने किरदार में जान डालने के लिए खूब मेहनत की हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने 12 किलो वजन बढ़ाया था। इसके साथ ही उन्होंने बांग्‍ला एक्सेंट के लिए सुजॉय घोष से ट्रेनिंग ली थी।

नई दिल्लीNov 24, 2021 / 06:52 pm

Archana Pandey

Abhishek Bachchan raised 12kg weight for film Bob Biswas

Abhishek Bachchan

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की अपकमिंग फिल्म ‘बॉब बिस्वास (Bob Biswas)’ जल्द ही रिलीज होने जा रही है। इससे पहले बॉब बिस्वास का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसमें अभिषेक के बदले हुए लुक और एक्टिग की काफी तारीफ हो रही है।
अभी हाल ही में अभिषेक ने बताया है कि इस फिल्म के लिए उन्होंने 12 किलो वजन बढ़ाया था। जिसके बाद वो करीब 100-105 किलो के हो गए थे। उन्हें अपने इस वजन को मेंटेन भी करके रखना था। क्योंकि लॉकडाउन की वजह से फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया था।
हमने 80 प्रतिशत तक शूटिंग पूरी कर ली थी और हमारा 10-15 दिन का शूट बाकी रह गया था। बंगाली मिठाई खाकर वजन बढ़ाना आसान था, लेकिन उस लॉकडाउन में मुझे वो वजन मेंटेंन करके रखना पड़ा। जो बहुत मुश्किल था।
अभिषेक ने आगे बताया कि एक्टर्स इसके लिए प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल करते हैं लेकिन डायरेक्टर दिया घोष और उनके पिता सुजॉय घोष इसके सख्त खिलाफ थे। अभिषेक ने बताया कि जब आप अपने आप वजन बढ़ाते हैं तो आपकी पूरी परफॉर्मेंस बदल जाती है क्योंकि वजन की वजह से आपकी पूरी बॉडी लैंग्वेज, चाल, भागना सब बदल जाता है।
यह भी पढ़ें

आखिर क्यों गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल है इस एक्टर की ‘यादें’!

आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग 42 लोकेशंस पर हुई। अभिषेक ने बांग्‍ला एक्सेंट के लिए डायरेक्‍टर सुजॉय घोष से ट्रेनिंग ली। फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ चित्रांगदा सिंह भी लीड रोल में नजर आएंगी। यह सुजॉय की सबसे महंगी फिल्‍म है। इस पर करीब 80 करोड़ की खर्च किए गए हैं।

Home / Entertainment / Bollywood / अभिषेक बच्चन ने ‘बॉब बिस्वास’ के लिए बढ़ाया था 12 किलो वजन, बांग्‍ला एक्सेंट के लिए सुजॉय घोष से ली ट्रेनिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो