scriptBefore signing film superstars place conditions in front of makers | शाहरुख-सलमान से लेकर आमिर तक, फिल्म साइन करने से पहले मेकर्स के सामने ये शर्तें रखते हैं स्टार्स | Patrika News

शाहरुख-सलमान से लेकर आमिर तक, फिल्म साइन करने से पहले मेकर्स के सामने ये शर्तें रखते हैं स्टार्स

Published: Nov 24, 2021 05:48:29 pm

Submitted by:

Archana Pandey

बॉलीवुड के वो सुपरस्टार्स जिनका नाम सुनकर ही फिल्म चल जाती है और करोड़ों की कमाई करती हैं। ये स्टार्स अपनी शर्तों के अनुसार काम करते हैं और फिल्म साइन करने से पहले अपने नियम और शर्तें फिल्म मेकर्स के सामने रख देते हैं।

 

Before signing film superstars place conditions in front of makers
Bollywood Khans
नई दिल्ली: वैसे तो फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए बहुत सारे नियम होते हैं जिनका पालन हर स्टार को करना होता है। लेकिन बॉलीवुड के वो सुपरस्टार्स (bollywood stars) जिनका नाम सुनकर ही फिल्म चल जाती है और करोड़ों की कमाई करती हैं। ये स्टार्स अपनी शर्तों के अनुसार काम करते हैं। ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड के उन स्टार्स के बारे में बता रहे हैं जो फिल्म साइन करने से पहले अपने नियम और शर्तें फिल्म मेकर्स के सामने रख देते हैं। इसके पूरा होने पर ही फिल्मों में काम करते है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.