scriptAbhishek Bachchan to Virat Kohli, these celebs fast on Karva Chauth | अभिषेक के लेकर विराट, पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं ये सेलेब्स, संग में धूमधाम से मनाते हैं त्योहार | Patrika News

अभिषेक के लेकर विराट, पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं ये सेलेब्स, संग में धूमधाम से मनाते हैं त्योहार

Published: Oct 24, 2021 11:36:32 am

Submitted by:

Archana Pandey

कई सेलेब्स ऐसे हैं जो हर साल अपने प्यार के लिए पत्नी के साथ-साथ करवाचौथ का व्रत रखते हैं और हर साल करवाचौथ का त्योहार पत्नी के साथ धूमधाम से मनाते हैं।

abhishek_virat.jpg
Virat Anushka, Abhishek Aish
नई दिल्ली: Karva Chauth 2021: देशभर में महिलाएं करवा चौथ (Karva Chauth) के दिन अपने पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। बॉलीवुड में भी ये त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेसेज जैसे अनुष्का शर्मा, शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन, करीना कपूर खान, बिपाशा बसु सहित कई अन्य करवा चौथ का व्रत अपने पति के लिए रखती हैं। लेकिन क्या जानते हैं कई सेलेब्स (These celebs Keep fast on Karva Chauth) ऐसे हैं जो हर साल अपने प्यार के लिए पत्नी के साथ-साथ करवाचौथ का व्रत (fast Of Karva Chauth) रखते हैं और हर साल करवाचौथ का त्योहार (Festival Of Karva Chauth) पत्नी के साथ धूमधाम से मनाते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.