scriptकोरोनावायरस से बचने के लिए Shahrukh Khan ने ढूंढा उपाय, प्लास्टिक से कवर दिखाई दिया ‘Mannat’ | Actor ShahRukh Khan Bungalow Is Seen Covered With Plastic | Patrika News
बॉलीवुड

कोरोनावायरस से बचने के लिए Shahrukh Khan ने ढूंढा उपाय, प्लास्टिक से कवर दिखाई दिया ‘Mannat’

प्लास्टिक से कवर नज़र आया अभिनेता शाहरूख खान ( Shahrukh Khan House covered by Plastic ) का बंगला
सोशल मीडिया पर वायरल हुई ‘मन्नत’ ( Mannat House pics viral ) की तस्वीरें

Jul 20, 2020 / 05:54 pm

Shweta Dhobhal

Actor ShahRukh Khan Bungalow Is Seen Covered With Plastic

Actor ShahRukh Khan Bungalow Is Seen Covered With Plastic

नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस ( Coronavirus Spread ) तेजी से अपने पैर पसार चुका है। राज्य महाराष्ट्र ( Maharashtra ) और मुंबई ( Coroanvirus spread in Mumbai ) में तो कोरोवायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा इस महामारी की चपेट में बॉलीवुड के कई बड़े सितारें ( Bollywood celebs infected by virus ) भी आ चुके हैं। जिसमें अमिताभ बच्‍चन ( Amitabh Bachchan ), अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan ), ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Bachchan ) और उनकी बेटी आराध्या ( Aardhya Bachchan ) जैसे बड़े नाम शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर अभिनेता अनुपम खेर ( Anupam Kher Family ) के परिवार के चार और सदस्य भी कोरोनावायरस से ग्रस्त हैं। ऐसे में कई ओर सेलेब्स को कोरोनावायरयस से खतरा महसूस हो रहा है। सभी अपने और परिवार की सुरक्षा के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड के किंग खान के घर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसकी चर्चा आज हर जगह हो रही है।

अभिनेता शाहरूख खान के बंगले ‘मन्नत’ ( Mannat House Latest Pics ) की तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें बंगले के चारों तरफ प्लास्टिक लगा ( Mannat House Covered by Plastic ) हुआ नज़र आ रहा है। जानकारी के अनुसार बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने सावधानी बरतते हुए अपने बंगले मन्नत (Mannat) को चारों तरफ से प्लास्टिक से कवर करा दिया है, ताकि उनके घर में कोरोनावायरस की एंट्री ( Coronavirus entry ) ना हो पाए। इसी बंगले में शाहरुख अपनी पत्नी गौरी ( Shahrukh wife Gauri Khan ) और तीनों बच्‍चों के साथ रहते थे। एसआरके ने परिवार की सुरक्षा के चलते यह फैसला लिया है। बता दें शाहरूख खान और गौरी खान ने 5 मंज‍िला ऑफ‍िस ( Shahrukh convert his office into qurantine center ) को कोरोनावायरस पेशेंट्स के इलाज के ल‍िए बीएमसी को दे दिया है।

बता दें देश में कोरोनावायरस ( Coronavirus Cases ) के आकड़ें 11 लाख तक ( 11 Lakh people infected by Covid-19 ) पहुंच चुके हैं। मुंबई में इन आकंड़ो की बात करें तो एक दिन में कोविड-19 (Covid-19) के 1046 केस आए हैं जिसके बाद मुंबई में कुल मामलों की संख्या 10,1,224 हो गई है। मुंबई में एक्टिव मामलों की संख्या 23,828 है जबकि यहां बीते दिन 64 मौतों के बाद अब तक 5711 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो चुकी है। राज्य की ओर से जारी नियमित बुलेटिन में बताया गया है कि मुंबई का रिकवरी ( Mumbai Recovery Rate ) रेट 70 प्रतिशत है और 55 दिनों में मामले दोगुने ( Coronaviurs Casese double in 55 days ) हो रहे हैं।

Home / Entertainment / Bollywood / कोरोनावायरस से बचने के लिए Shahrukh Khan ने ढूंढा उपाय, प्लास्टिक से कवर दिखाई दिया ‘Mannat’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो