scriptactress Vimi her death the dead body went handcart | रॉयल लाइफ जीने वाली अभिनेत्री विमी का अंत हुआ बेहद दर्दनाक, ठेले पर गया था एक्ट्रेस का शव | Patrika News

रॉयल लाइफ जीने वाली अभिनेत्री विमी का अंत हुआ बेहद दर्दनाक, ठेले पर गया था एक्ट्रेस का शव

locationनई दिल्लीPublished: Sep 14, 2021 11:04:41 am

Submitted by:

Pratibha Tripathi

60 के दशक की एक्ट्रेस विमी की खूबसूरती का हर कोई दीवाना था। बी.आर चोपड़ा की फिल्म हमराज ने विमी को रातोंरात स्टार बना दिया था।

actress Vimi
actress Vimi

नई दिल्ली। बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में कई तरह के उतार-चढ़ाव देखने को मिलते है कोई स्टार इतने ऊंचे मुकाम पर पहुंच जाता है कि उसकी गिनती सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में की जाने लगती है तो कुछ ऐसे धराशाई हो जाते हैं कि आखिरी समय में उसे दाने-दाने को मोहताज होना पड़ता है। ऐसा ही कुछ हुआ था 60 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्री विमी के साथ। एक जमाने में यह एक्ट्रेस बॉलीवुड की शान हुआ करती थी। एक के बाद एक सुपरहिट फिल्म देने वाली अभिनेत्री अपनी सफलता को ज्यादा समय तक पचा नहीं पाईं, विमी को बचपन से ही फिल्मों में जाने का शौक था। लेकिन पढ़ाई खत्म होने के तुरंत बाद उनके परिवार वालों ने कोलकाता के मशहूर व्यापारी शिव अग्रवाल के साथ शादी करा दी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.