आखिरकार 'Adipurush' कॉन्ट्रोवर्सी पर बोल ही पड़े डायरेक्टर Om Raut! बताया - 'ये फिल्म नहीं...'
Published: Oct 07, 2022 01:00:23 pm
प्रभास (Prabhas) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म 'आदिपुरुष' का टीजर रिलीज होने के बाद से फिल्म विवादों के घेरे में आ चुकी है। सोशल मीडिया पर फिल्म को बायकॉट करने की मांग तेज होती जा रही है। ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि 'ये फिल्म नहीं है...'।


'Adipurush' कॉन्ट्रोवर्सी पर बोल ही पड़े डायरेक्टर Om Raut
साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) के टीजर रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर अपने VFX और किरदारों को लेकर ट्रोल हो रही है। लोगों का कहना है कि VFX बच्चों के कार्टून और एनिमेशन फिल्मों जैसा बनाया है, जो देखने में नकली सा लग रहा है। साथ ही फिल्म में नजर आने वाले किरदारों को लेकर भी काफी विवाद हो रहा है। फिल्म में किरदारों के लुक्स देखने के बाद लोगों का कहना है कि ये फिल्म हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ा रहे हैं। साथ ही फिल्म को हिंदू विरोधी बताया जा रहा है। फिल्म में सैफ 'लंकेश' के किरदार में नजर आने वाले हैं, जिसको लेकर उनको लगातार ट्रोल किया जा रहा है।