नई दिल्लीPublished: Feb 20, 2023 11:20:20 am
Riya Jain
अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) को देख एक फैन अपना आपा खो बैठा और उनसे मिलने के लिए बैरिकेटिंग से छल्लांग लगा दी।
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) का चार्म कभी खत्म नहीं होता। उनकी फैन फॅालोइंग देखने लायक है। साथ भी अक्षय हमेशा अपने फैंस के साथ दरियादिली दिखाते हैं। ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला। हाल ही एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें अक्षय को देख एक फैन अपना आपा खो बैठा और उनसे मिलने के लिए बैरिकेटिंग से छल्लांग लगा दी।