scriptakshay kumar bodyguard push fan fall down actor hugs him video viral | बैरिकेडिंग तोड़कर फैन ने मारा अक्षय कुमार पर झपट्टा, बॅाडीगार्ड ने पकड़कर गिराया तो... | Patrika News

बैरिकेडिंग तोड़कर फैन ने मारा अक्षय कुमार पर झपट्टा, बॅाडीगार्ड ने पकड़कर गिराया तो...

locationनई दिल्लीPublished: Feb 20, 2023 11:20:20 am

Submitted by:

Riya Jain

अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) को देख एक फैन अपना आपा खो बैठा और उनसे मिलने के लिए बैरिकेटिंग से छल्लांग लगा दी।

 

screenshot_2023-02-20_110307.jpg

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) का चार्म कभी खत्म नहीं होता। उनकी फैन फॅालोइंग देखने लायक है। साथ भी अक्षय हमेशा अपने फैंस के साथ दरियादिली दिखाते हैं। ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला। हाल ही एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें अक्षय को देख एक फैन अपना आपा खो बैठा और उनसे मिलने के लिए बैरिकेटिंग से छल्लांग लगा दी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.