scriptAlia Bhatt Explains Why Darlings Was Released On Netflix | 'Darlings' को थिएटर्स में क्यों नहीं किया गया रिलीज? Alia Bhatt ने बताई इसकी बड़ी वजह | Patrika News

'Darlings' को थिएटर्स में क्यों नहीं किया गया रिलीज? Alia Bhatt ने बताई इसकी बड़ी वजह

Published: Aug 06, 2022 10:48:12 am

Submitted by:

Vandana Saini

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'डार्लिंग्स' कल यानी 5 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है, लेकिन इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज न करके ओटीटी पर क्यों रिलीज किया गया इसके बारे में एक्ट्रेस ने बड़ी वजह बताई है।

'Darlings' को थिएटर्स में क्यों नहीं किया गया रिलीज
'Darlings' को थिएटर्स में क्यों नहीं किया गया रिलीज
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘डार्लिंग्स’ (Darlings) कय यानी 5 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। फिल्मों को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है। इस फिल्म की कहानी घरेलू हिंसा के घरेलू हिंसा के ईरद-गिरद घूमती है। इस फिल्म को जसमीत के रीन ने निर्देशित किया है। ये जसमीत के रीन के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है, जिसको शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया है। फिल्म में आलिया के साथ-साथ विजय वर्मा और शेफाली शाह मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.