Alia Bhatt-Ranbir Kapoor का गाना 'केसरिया' रिलीज होते ही हुआ ट्रोल, लोग बना रहे मजेदार मीम्स
Published: Jul 18, 2022 11:11:59 am
हाल में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का नया गाना 'केसरिया' रिलीज हो चुका है, जो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रोल भी रहा है. लोग उस पर मजेदार मीम्स बना रहे हैं.


Alia Bhatt-Ranbir Kapoor का गाना 'केसरिया' रिलीज होते ही हुआ ट्रोल
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म काफी लंबे समय से अपनी रिलीज डेट को बदल चुकी हैं, जिसके बाद अब ये फिल्म फाइनली इसी साल 9 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल समेत कई भाषाओं में रिलीज होने वाली है. ऐसा पहली बार होगा, जब आलिया-रणबीर पहली बार बिग स्क्रीन पर रोमांस करते नजर आएंगे. इस फिल्म में इन दिनों स्टार्स के अलावा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), नागार्जुन (Nagarjuna) और मौनी रॉय (Mouni Roy) जैसे कलाकार नजर आएंगे.