scriptमजदूरों के लिए अर्जुन कपूर का छलका दर्द, चलाई ये बड़ी मुहिम.. | Arjun Kapoor go for a virtual date to help the daily laborers | Patrika News
बॉलीवुड

मजदूरों के लिए अर्जुन कपूर का छलका दर्द, चलाई ये बड़ी मुहिम..

लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए अर्जुन कपूर आगे आए हैं।
वह इन लोगों के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए वर्चुअल डेट पर जाएंगे।

नई दिल्लीApr 09, 2020 / 07:32 am

Pratibha Tripathi

arjun.jpg
नई दिल्ली। 21दिन के लॉक डाउन पर बॉलीवुड सेलेब्स भी घरों में हैं, लेकिन हर कोई इस दौरान कुछ ना कुछ काम में खुद को व्यस्त रखने की कोशिश कर रहे हैं, और अपना हर अनुभव अपने चाहने वालों के साथ साझा कर रहे हैं। इसके साथ सेलेब्स नॉवेल कॉज भी करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन एक्टर अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला कपूर ने मजदूरों की मदद का नायाब तरीका निकाला है। अर्जुन कपूर आगामी 11 अप्रैल को जरूरतमंदों की मदद करने वाले पांच लोगों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुलाकात करेंगे।
View this post on Instagram

With the help of @give_india, we at @fankindofficial and @arjunkapoor have come together to help provide cash in hand to daily wage workers who have lost their livelihood due to the lockdown. This is our opportunity to truly help those less fortunate than us. 100% of your donation will go to the daily wager workers. GiveIndia has identified more than 60 thousand families that need our help. So please open your hearts and donate as much as you can. And my super awesome brother will virtually hang out with 5 lucky winners who donate with a very entertaining dinner on Saturday night. Trust me, he is the funniest person to hangout with – I have this on good authority coz he’s my daily dose of laughter hehe.. and you’ll can do this from the comfort of your own home! Video chat zindabad! So pls log on to fankind.org/arjun & donate! (Link in bio) #FankindXArjun #Covid19

A post shared by Anshula Kapoor (@anshulakapoor) on

अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर बताया कि ‘जो सड़कों पर चाट की दुकान लगाते हैं, निर्माण कार्य करते हैं, कुली, धोबी और रिक्शा चलाने वालों का लॉकडाउन के चलते बुरा हाल है, और ऐसे लोगों को मदद की सख्त जरूरत है।’ अर्जुन ने कहा कि- ‘कुछ समाज सेवी संस्थाओं (गिवइंडिया, फैनकाइंड) के साथ ऐसे लाचार लोगों की मदद के लिए आर्थिक मदद की कोशिश है। ‘अर्जुन की माने तो लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाने वालों में से ऐसे पांच लोग जो लकी विनर्स होंगे, बॉलीवुड एक्टर के साथ उन्हें वर्चुअल डेट पर जाने का मौका मिलेगा।

Home / Entertainment / Bollywood / मजदूरों के लिए अर्जुन कपूर का छलका दर्द, चलाई ये बड़ी मुहिम..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो