
बड़े मिबंपर ऑफयां छोटे मियां मूवी पर र
Bade Miyan Chote Miyan Buy One Get One: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इसी बीच 'बड़े मियां छोटे मियां' के निर्माताओं ने फिल्म देखने की चाह रखने वालों के लिए एक अच्छी डील उनके समक्ष पेश की है। नया डील क्या है? इसका आप लाभ कैसे उठा सकते हैं, आइए आपको बताते हैं।
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अभिनीत एक्शन फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को दर्शकों से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। दर्शक टिकट पर अब 'बाय वन गेट वन' ऑफर का लाभ उठाकर फिल्म का आनंद ले सकते हैं। 'बाय वन गेट वन' टिकट डील की जानकारी निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर दी है। आप सभी पूजा एंटरटेनमेंट (Pooja Entertainment) की ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं।
बता दें 'बड़े मियां छोटे मियां' पूजा एंटरटेनमेंट की फिल्म है।
ये भी पढ़ें: साइंस-फिक्शन थ्रिलर फिल्म 'आइरा' का चढ़ा लोगों को बुखार, पहले हफ्ते में कमाए 4 करोड़ रुपए
मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म में एक खलनायक की भूमिका में हैं। फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ और मानुषी छिल्लर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
एएजेड फिल्म्स के सहयोग से वाशु भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत, 'बड़े मियां छोटे मियां' अली अब्बास जफर द्वारा लिखित और निर्देशित है। इसका निर्माण वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर ने किया है। फिल्म फिलहाल सिनेमाघरों में चल रही है।
Published on:
14 Apr 2024 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
