scriptBengali actress Aindrila Sharma passes away at the age of 24 | Aindrila Sharma Death: 24 साल की बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा का निधन, बार-बार आ रहे थे कार्डियक अरेस्ट | Patrika News

Aindrila Sharma Death: 24 साल की बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा का निधन, बार-बार आ रहे थे कार्डियक अरेस्ट

locationनई दिल्लीPublished: Nov 20, 2022 03:23:44 pm

Submitted by:

Vandana Saini

Aindrila Sharma Died: बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा (Aindrila Sharma) का 24 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक्ट्रेस लंबे समय से बीमार चल रही थी और अस्पताल में भर्ती थी। इतना ही नहीं एक्ट्रेस को लगातार बार-बार कार्डियक अरेस्ट आ रहे थे। एंड्रिला की हॉस्पिटल में इलाज की दौरान मौत हो गई।

Aindrila Sharma Passed Away
Aindrila Sharma Passed Away

Aindrila Sharma Passed Away: एक बार फिर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर आ रही है। बॉलीवुड एक्ट्रेस तबस्सुम गोविल (Tabassum Govil) के निधन के बाद अब 24 साल की फेमस बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा (Aindrila Sharma) का निधन हो गया है। एक्ट्रेस लंबे समय से काफी बीमार चल रही थी, जिसके चलते उनको कोलकता के एक बड़े अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस खबर के सामने आने के बाद बंगली इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। एक्ट्रेस को ब्रेन स्ट्रोक के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बीते काफी दिनों से एंड्रिला कोमा में चल रही थीं। उनके निधन की खबर सामने आने के बाद उनके तमाम फैंस और दोस्तों को काफी बड़ा झटका लगा है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.