scriptSouth Actress Nithya Menen Share Baby Bump Photo On Her Instagram Viral | बिना शादी के इस फेमस एक्ट्रेस ने शेयर की 'बेबी बंप' की Photo! बताया प्रेग्नेंसी का सच.... | Patrika News

बिना शादी के इस फेमस एक्ट्रेस ने शेयर की 'बेबी बंप' की Photo! बताया प्रेग्नेंसी का सच....

locationनई दिल्लीPublished: Nov 20, 2022 12:41:09 pm

Submitted by:

Vandana Saini

हाल में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर 'बेबी बंप' के साथ कई फोटो शेयर करते हुए फैंस को हैरान कर दिया। उनके इस पोस्ट पर काफी संख्या में बधाई के संदेश आ रहे हैं। साथ ही कमेंट्स कर उनको....।

इस फेमस एक्ट्रेस ने शेयर की 'बेबी बंप' की Photo
इस फेमस एक्ट्रेस ने शेयर की 'बेबी बंप' की Photo

पिछले दिनों कई साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स ने शादी और माता-पिता बने। इसी बीच साउथ फिल्म इंडस्ट्री की की जानी-मानी और टॉप अभिनेत्रियों में से एक नित्या मेनन (Nothya Menen) इन दिनों अपने एक बड़े प्रोजेक्ट को लेकर काफी बिजी चल रही हैं ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो साझा कर फैंस को हैरान कर दिया। फोटो में एक्ट्रेस 'बेबी बंप' (Nithya Menen baby bump) प्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं, जिसको देखने के बाद उनके फैंस काफी चौंक गए हैं, क्योंकि एक्ट्रेस ने अभी तक शादी नहीं की और ये बेबी? इस तरह के सवास उनके मन में आ रहे हैं। इतना ही नहीं इन तमाम फोटो के साथ निथ्या ने एक पोस्ट भी साझा किया है, जिसमें एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी (Nithya Menen pregnancy) का सच बताया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.