40 साल पुराना है Boycott ट्रेंड! Raj Babbar-Salma Agha फिल्म के लिए की गई थी मांग; बवाल होने के बाद बदला गया था नाम
Published: Sep 24, 2022 04:58:58 pm
आज कल सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड (Boycott Trend) तेजी से चल रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये ट्रेंड 40 साल पुराना है। इस ट्रेंड को पहली बार उस दौर की ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए सबसे पहले इस्तेमाल किया गया था। बवाल बढ़ने के बाद फिल्म के नाम तक को बदलना पड़ा था।


Raj Babbar-Salma Agha फिल्म के लिए की गई थी बायकॉट की मांग
जब से सोशल मीडिया का जमाना शुरू हुआ है, तब से बातें और खबरें तेजी से वायरल होती हैं। ऐसे में काफी लंबे समय से सोशल मीडिया पर ही बॉलीवुड फिल्मों को लेकर बायकॉट ट्रेंड भी चल रहा है, जिसकी भेंट इस साल रिलीज हुई बड़ी फिल्में चढ़ी हैं, जिनमें आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा', अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'पृथ्वीराज' और 'रक्षाबंधन', तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म 'दोबारा' और राणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'शमशेरा' जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये ट्रेंड कहां से आया है और कितना पुराना है? नहीं तो आज हम आपको इसके बारे में खास जानकारी देने जा रहे हैं।