इसके अलावा दीपिका भी अपने फैंस के साथ अपनी धांसू और स्टनिंग फोटो-वीडियो साझा करती रहती हैं, जो उनके फैंस को भी बेहद पसंद आती है. हाल में दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर की है. दीपिका ने जो वीडियो शेयर की है उसमें देखा जा सकता है कि दीपिका अपनी डायलॉग डिलीवरी के समय कितनी गललियां करती हैं. दीपिका के इस वीडियो में उनकी कई सारी फिल्म की कई सारी क्लिप्स एड हैं, जिसमें वो अपने डायलॉग्स में गलती करती नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें
'अपने से छोटी उम्र की लड़की से क्यों शादी करना चाहते हैं?', जब Mira Kapoor ने Shahid Kapoor से पूछा था ऐसा सवाल, छोटे भाई को समझ लिया था अपना पति
वैसे दीपिका की इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो को साझा करते हुए एक्ट्रेस कैप्शन में लिखती हैं '3..2..1..और मैंने लाइन में गड़बड़ कर दिया'. उनकी इस बीटीएस वीडियो में उनकी 'हैप्पी न्यू ईयर', 'रामलीला', 'रेस 2', 'कॉकटेल', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'पीकू' के कई क्लिप्स नजर आ रहे हैं. दीपिका के इस वीडियो को काफी पसंद भी किया जा रहा है. फैंस कमेंट्स में अपने-अपने मजेदार रिएक्शन्स देते नजर आ रहे हैं.
वीडियो पर फैंस कमेंट्स कर रहे हैं 'आप भी अपनी लाइनें भूल जाती हैं'. वहीं अगर दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वो जल्द ही शाहरुख खान के साथ फिल्म 'पठान' में नजर आने वाली हैं, जिसकी शूटिंग चल रही है. ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी. इसके अलावा भी दीपिका के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनके के लिए वो काफी व्यस्त चल रही हैं और उसी में से कुछ समय निकाल कर वो अपने फैंस के साथ ऑनलाइन मस्ती करती हैं.