scriptGovinda ने लिया पॉलिटिक्स में यू-टर्न, ‘शिवसेना’ से जुड़े, 12 साल पहले कहा था – ‘राजनीति हमारे खून में नहीं’ | Govinda joins shivsena may contest lok sabha election 24 earlier in congress | Patrika News
बॉलीवुड

Govinda ने लिया पॉलिटिक्स में यू-टर्न, ‘शिवसेना’ से जुड़े, 12 साल पहले कहा था – ‘राजनीति हमारे खून में नहीं’

Govinda joins Shivsena Party: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने शिवसेना पार्टी (शिंदे गुट) ज्वॉइन कर ली है। पॉलिटिक्स में गोविंदा की ये दूसरी पारी है। इससे पहले भी वो चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन फिर उन्होंने राजनीति छोड़ दी और कहा था कि राजनीति उनके खून में नहीं है। इसके बावजूद अब उन्होंने दोबारा राजनीति में एंट्री ले ली है।

मुंबईMar 28, 2024 / 07:17 pm

Gausiya Bano

Govinda joins shivsena may contest Lok Sabha Election 2024

Govinda joins Shivsena Party may contest Lok Sabha Election 2024

Govinda joins Shivsena Party: फेमस बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने पार्टी शिवसेना (शिंदे गुट) की सदस्यता ग्रहण कर ली है। जिसके बाद से ही इस बात की चर्चा तेज हो गई कि गोविंदा लोकसभा चुनाव 2024 लड़ेंगे। कहा जा रहा है कि शिंदे की पार्टी गोविंदा को मुंबई नॉर्थ वेस्ट लोकसभा सीट से चुनाव लड़वा सकती है। लेकिन क्या आपको पता है कि पॉलिटिक्स में गोविंदा की ये दूसरी पारी है। और उन्होंने 20 साल पहले राजनीति छोड़ते हुए कहा था कि राजनीति उनके खून में नहीं है। उन्होंने राजनीति में आना अपनी सबसे बड़ी गलती बताई थी। आइए आपको वो किस्सा बताते हैं…


शिवसेना ज्वॉइन करने से पहले भी एक्टर गोविंदा ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर राजनीति में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। दरअसल, एक्टर 2004 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। उस समय गोविंदा ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम नाइक को हराकर जीत हासिल की थी। लेकिन 2009 के चुनावों के समय गोविंदा ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला करते हुए कांग्रेस पार्टी और राजनीति को छोड़ दिया था।

यह भी पढ़ें

‘मजबूती से’ या ‘मजबूरी में’ कंगना रनौत की पॉलिटिक्स में एंट्री पर बड़ा सवाल, क्या लगातार फ्लॉप फिल्में है वजह?


कांग्रेस से इस्तीफा देने के 5 साल बाद गोविंदा ने कहा था, “राजनीति में शामिल होना एक बड़ी गलती थी। यह कभी मेरे बस की बात नहीं थी। राजनीति हमारे खून और परिवार में कभी नहीं था। मैं इसमें कभी नहीं वापस लौटूंगा।”

Home / Entertainment / Bollywood / Govinda ने लिया पॉलिटिक्स में यू-टर्न, ‘शिवसेना’ से जुड़े, 12 साल पहले कहा था – ‘राजनीति हमारे खून में नहीं’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो