scriptHappy Birthday: Sushmita Sen and Zeenat Aman Two stars born on same day, an era apart and always ahead of their time | Happy Birthday : एक ही दिन जन्में दो बॉलीवुड सितारे, वर्षों के अंतर के बावजूद, क्यों हैं एक जैसी | Patrika News

Happy Birthday : एक ही दिन जन्में दो बॉलीवुड सितारे, वर्षों के अंतर के बावजूद, क्यों हैं एक जैसी

locationनई दिल्लीPublished: Nov 19, 2022 05:06:28 pm

Happy Birthday Sushmita Sen and Zeenat Aman: बॉलीवुड एक्सट्रेस सुष्मिता सेन (sushmita sen) और वेटरन एक्ट्रेस जीनत अमान (zeenat aman) का आज जन्मदिन (happy birthday) है। बॉलीवुड की दो ऐसी महिलाएं जो एक-दूजे से अलग लेकिन हमेशा अपने समय से आगे रहीं। अपने ग्रेस और सुंदरता के साथ-साथ अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली सुष्मिता सेन और जीनत अमान के लाखों करोड़ों दीवाने हैं। आज सुष्मिता 47 (sushmita sen age) साल की हो गईं, जबकि जीनत अमान 71 (zeenat aman age) साल की हो गईं।

birthday_main.jpg
Sushmita Sen and Zeenat Aman Happy Birthday
Happy Birthday Sushmita Sen and Zeenat Aman: बॉलीवुड (bollywood actress) में दो अलग-अलग युगों की दो महिलाएं, दोनों ने अपने करियर और पर्सनल जीवन में लीक से हटकर चिजें चुनी, और टैबलॉयड गपशप और फिंगर पॉइंटिंग की आग से मजबूत बनकर उभरीं। अपनी खूबसूरती का परचम सुष्मिता सेन (sushmita sen age) ने मिस यूनिवर्स बनकर पूरी दुनिया में लहराया तो वही जीनत अमान (zeenat aman) भी अपने समय की फैशन आइकॉन रह चुकी हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.