नई दिल्लीPublished: Nov 19, 2022 05:06:28 pm
Anju Chaudhary Bajpai
Happy Birthday Sushmita Sen and Zeenat Aman: बॉलीवुड एक्सट्रेस सुष्मिता सेन (sushmita sen) और वेटरन एक्ट्रेस जीनत अमान (zeenat aman) का आज जन्मदिन (happy birthday) है। बॉलीवुड की दो ऐसी महिलाएं जो एक-दूजे से अलग लेकिन हमेशा अपने समय से आगे रहीं। अपने ग्रेस और सुंदरता के साथ-साथ अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली सुष्मिता सेन और जीनत अमान के लाखों करोड़ों दीवाने हैं। आज सुष्मिता 47 (sushmita sen age) साल की हो गईं, जबकि जीनत अमान 71 (zeenat aman age) साल की हो गईं।