scriptJanhvi kapoor says on his wedding plans | जान्हवी कपूर तय कर चुकी हैं अपनी शादी की जगह, इस अंदाज में होगी शादी | Patrika News

जान्हवी कपूर तय कर चुकी हैं अपनी शादी की जगह, इस अंदाज में होगी शादी

locationनई दिल्लीPublished: Nov 23, 2021 01:53:14 pm

Submitted by:

Satyam Singhai

दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी और मशहूर निर्माता निर्देशक बोनी कपूर की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर धीरे धीरे बॉलीवुड में खुद को स्थापित कर रहीं हैं। उन्होनें फिल्म धड़क से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि अब तक उन्होनें ऐसी कोई भी परफॉर्मेंस नहीं दी है जिससे उन्हें रातोंरात प्रसिद्धि मिली हो। इस बार अपने अभिनय तो नहीं लेकिन शादी को लेकर चर्चा में है।

जान्हवी कपूर तय कर चुकी हैं अपनी शादी की जगह, इस अंदाज में होगी शादी
Janhvi kapoor says on his wedding plans
फिल्म धड़क के अलावा जान्हवी कपूर वायुसेना की पहली फाइटर पायलट गुंजन सक्सेना के बायोपिक में, नेटफ्लिक्स सीरीज घोस्ट तथा दिनेश विजन की रूही में नजर आ चुकीं हैं। अभी जान्हवी वह मुकाम हासिल नहीं कर सकी जिसकी हर अभिनेत्री को तलाश रहती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.