scriptwhat is the connection between sonu sood and aishwarya rai | सोनू सूद को भाई क्यों बुलाती हैं ऐश्वर्या राय़ | Patrika News

सोनू सूद को भाई क्यों बुलाती हैं ऐश्वर्या राय़

locationनई दिल्लीPublished: Nov 20, 2021 01:23:57 pm

Submitted by:

Satyam Singhai

सोनू सूद अपने अच्छे कामों की वजह से अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनकी दरियादिली के किस्से अब देशभर सुनाए जाते हैं। लेकिन फिल्मी दुनिया से अभी भी सोनू सूद को छोटे मोटे रोल ही दिये जा रहें हैं। उनका और ऐश्वर्या राय का क्या संबंध है और ऐश्वर्या उन्हें भाई क्यों बुलाती हैं आइए जानते हैं।

what is the connection between sonu sood and aishwarya rai
सोनू सूद को भाई क्यों बुलाती हैं ऐश्वर्या राय़
सोनू सूद को मुख्य पहचान फिल्म दबंग में छेदी सिंह के किरदार से मिली थी। इसके बाद उन्हें कई और फिल्मों में इसी तरह के रोल ऑफर हुए। इसके अलावा वे दक्षिण भारतीय सिनेमा के नियमित सदस्य रहे। हालाकि उन्हें इससे फैन फॉलोइंग नहीं मिली।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.