scriptKajol lost her memory during the shooting of Kuch kuch hota hai | 'कुछ कुछ होता है' की शूटिंग के दौरान सिर में चोट लगने से चली गई थी काजोल की याददाश्त | Patrika News

'कुछ कुछ होता है' की शूटिंग के दौरान सिर में चोट लगने से चली गई थी काजोल की याददाश्त

Published: Jun 04, 2021 04:40:55 pm

फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के दौरान काजोल एक गाने का शूट करते हुए साइकिल से मुंह के बल गिर गईं थीं। सिर में चोट लगने की वजह से उनकी याददाश्त चली गई। जब निर्देशक करण जौहर ने एक्ट्रेस की बात अजय देवगन से करवाई, तब जाकर उनकी मैमोरी लौटी और फिल्म क्रू ने राहत की सांस ली।

kajol_kuch_kuch_hota_hai.png

मुंबई। शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और काजोल स्टारर फिल्म 'कुछ कुछ होता है' वर्ष 1998 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। बताया जाता है कि महज दस करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने कुल मिलाकर 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा आज भी चर्चा में रहता है। वह है, काजोल का शूटिंग के दौरान याददाश्त खो देना। एक गाने के शूट मेंं काजोल साइकिल चला रहीं थी और अचानक मुंह के बल गिर गईं। सिर में चोट लगने के कारण उनकी याददाश्त जाती रही। आइए विस्तार से जानते हैं इस घटना के बारे में:

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.