scriptKajol get to know about her mother's sacrifice when she become mother | Kajol की जब बेटी हुई, तब पता चला कि उनकी मां ने कितना त्याग किया, पढ़ें एक्ट्रेस की जुबानी | Patrika News

Kajol की जब बेटी हुई, तब पता चला कि उनकी मां ने कितना त्याग किया, पढ़ें एक्ट्रेस की जुबानी

Published: Jan 17, 2021 02:58:39 am

काजोल ने कहा,'मैंने अपनी मां को तभी सही तरीके से जाना जब मेरी खुद की बेटी हुई। मैं हमेशा अपनी मां से प्यार करती थी, हमेशा उनकी प्रशंसा करती थी और सोचता थी कि वह शानदार हैं।

Actress Kajol
Actress Kajol

मुंबई। बॉलीवुड स्टार काजोल ( Kajol ) की नई मूवी 'त्रिभंगा' हाल ही रिलीज हुई है। इस फिल्म से रेणुका शहाणे ने निर्देशन में कदम रखा है। इस दौरान एक इंटरव्यू में काजोल ने कहा है कि वह अपनी मां व वरिष्ठ अभिनेत्री तनुजा ( Tanuja ) से काफी लगाव रखती हैं। वह कहती हैं कि खुद की बेटी होने के बाद ही उन्होंने सही मायने में अपनी मां को समझा। अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें अपनी बेटी निसा के होने के बाद अपनी मां के बलिदानों का एहसास हुआ।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.