scriptKajol On Ott People Become Stars Despite Not Having 24 Inches Waistline | '24 इंच कमर न होने के बावजूद स्टार हैं लोग', ‘लस्ट स्टोरी-2’ में नजर आ सकती हैं Kajol; OTT को लेकर कही ये बात | Patrika News

'24 इंच कमर न होने के बावजूद स्टार हैं लोग', ‘लस्ट स्टोरी-2’ में नजर आ सकती हैं Kajol; OTT को लेकर कही ये बात

Published: Jul 14, 2022 11:40:37 am

Submitted by:

Vandana Saini

मेकर्स ने ‘लस्ट स्टोरी-2’ (Lust Stories 2) के लिए काजोल (Kajol) को ऑफर किया है, जिसके बाद एक्ट्रेस ने ओटीटी (OTT) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि '24 इंच कमर न होने के बावजूद स्टार हैं लोग'.

OTT को लेकर बोलीं Kajol
OTT को लेकर बोलीं Kajol
काजोल (Kajol) ने अपने करियर की शुरुआत साल 1992 में आई फिल्म 'बेखुदी' से की थी. उन्होंने अपने 30 साल फिल्मी किरयर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. फिल्मों में तीन दशक पूरे करने के बाद अब काजोल जल्द ही अपना डिजिटल डेब्यू देने वाली हैं. जल्द ही काजोल भी ओटीटी की दुनिया का हिस्सा बन जाएंगी. काजोल अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपनी बेहतरीन एक्टिंग स्कील और अपने चुलबुली अंदाज को लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं. जी हां, आप सभी ने नेटफिलिक्स की वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज’ (Lust Stories) तो देखी ही होगी.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.