scriptKaran Johar On Bigg Statement Yash Film KGF | KGF बनाने पर हो जाती Karan Johar की लिंचिंग? फिल्म को लेकर निर्माता ने कह दी ऐसी बात कि सुनकर फैंस को आ गया गुस्सा | Patrika News

KGF बनाने पर हो जाती Karan Johar की लिंचिंग? फिल्म को लेकर निर्माता ने कह दी ऐसी बात कि सुनकर फैंस को आ गया गुस्सा

Published: Jun 19, 2022 10:43:35 am

Submitted by:

Vandana Saini

हाल में अपने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने बॉक्स ऑफि पर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'KGF' के लिए ऐसी बात कही दी कि सुपरस्टार यश (Yash) के फैंस गुस्से से पागल हो गए.

Karan Johar On Bigg Statement Yash Film KGF
Karan Johar On Bigg Statement Yash Film KGF
अगर देखा जाए तो इस साल बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा साउथ फिल्में रिलीज बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हो रही है. ऐसे में इन दिनों बॉलीवुड बनाम साउथ सिनेमा (South Vs Bollywood) पर सभी अपने-अपने बयान दे रहे हैं. आप सभी ने कोई और फिल्म देखी हो या न देखी हो, लेकिन आपने कन्नड़ सुरकस्टार यश (Yash) की फिल्म 'केजीएफ 2' (KGF 2) तो जरूर ही देखी होगी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद तगड़ी कमाई की थी और इस मामले में फिल्म ने पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर पसंद किया गया.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.