'मुस्लिम होकर हिजाब का उड़ा रही मजाक', Mandana Karimi ने बुर्का पहन किया डांस तो यूजर्स ने लगा दी क्लास
Published: Jun 19, 2022 10:03:42 am
हाल में एक्ट्रेस मंदाना करीमी (Mandana Karimi) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो काले रंग के बुर्का पहने ठुमके लगाती नजर आ रही हैं, जिसके बाद उनके इस वीडियो पर यूजर्स काफी भड़क रहे हैं.


Mandana Karimi ने बुर्का पहन किया डांस तो यूजर्स ने लगा दी क्लास
ईरान में पैदा हुईं ऐक्ट्रेस और मॉडल मंदाना करीमी (Mandana Karimi) ने शाहरुख खान, सैफ अली खान, करीना कपूर, शाहिद कपूर और अर्जुन कपूर के साथ टीवी की दुनिया और कई विज्ञापन में काम किया है. इसके अलावा वो कुछ समय पहले वो कंगना रनौत (Kangana Ranaut) रियलिटी शो रिएलिटी शो 'लॉक अप' में नजर आई थीं. शो के दौरान उनको काफी पसंद किया गया था. साथ ही उन्होंने शो में ही अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया था, जिसको जानने के बाद फैंस काफी हैरान रह गए थे.