‘Pushpa' की 'श्रीवल्ली' का पार्ट 2 में कटा रोल, Rashmika Mandanna को लेकर मेकर्स ने कही ये बात
#MandanaKarimi ने बुर्का पहन किया डांस तो यूजर्स ने लगा दी क्लास, वीडियो हो रही वायरल!https://t.co/nh7LAlVqHW
— Ayansh Mishra (@AyanshMishra3) June 19, 2022
यूजर्स का कहना है कि 'मुस्लिम होने के बाद भी बुर्के का मजाक उड़ा रही है'. वहीं कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि 'तुमको शर्मा आनी चाहिए ऐसा करते हुए'. एक यूजर ने लिखा कि 'मुस्लिम होकर भी हिजाब का मजाक उड़ा रही हो... तुम पर शर्म है!'. एक यूजर ने लिखा कि 'इस तरह से हिजाब का मजाक मत उड़ाओ. ऐसा कुछ करने से पहले एक बार सोचो'. मंदाना का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में यूजर्स को उनका बुर्के में Twerks करना पसंद नहीं आ रहा है. अपनी इस वीडियो को शेयर करते हुए वो लिखती हैं 'काश, हिजाब के साथ शूटिंग करना इस बीटीएस जितना आसान होता'.
Ethereal Angel @manizhe 💥#MandanaKarimi #ManizheKarimi #ActressesDuniya pic.twitter.com/e0fzDJ2flq
— Beautiful Angels (@actressesduniya) June 12, 2022
बता दें कि मंदाना ने कई बॉलिवुड फिल्मों में भी काम किया है. साथ ही वो रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के 9वें सीजन में भी नजर आ चुकी हैं और सेकेंड रनरअप भी थीं. मंदाना ने साल 2016 में बॉयफ्रेंड गौरव गुप्ता से शादी की थी, जो मुंबई में एक बिजनसमैन हैं. मंदाना ने पहले कोर्ट मैरिज की इसके बाद साल 2017 में हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए थे. इसी साल मंदाना ने पति और उसकी फैमिली पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. दोनों ने साल 2021 में तलाक ले लिया था. इन बातों का खुलासा मंदाना ने 'लॉक अप' शो के दौरान किया था.