scriptkaran johar reveals his biggest fear says its like dying | करण जौहर ने अपने बच्चों यश और रूही को लेकर किया बड़ा खुलासा, सोचकर भी कांप उठती है रूह | Patrika News

करण जौहर ने अपने बच्चों यश और रूही को लेकर किया बड़ा खुलासा, सोचकर भी कांप उठती है रूह

locationनई दिल्लीPublished: Aug 02, 2021 06:04:18 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

अपने चैट शो कॉफी विद करण में कई बार कॉन्ट्रोवर्सीज में रहे करण जौहर अब जल्द ही बिग बॉस ओटीटी में होस्ट करने जा रहे हैं। लेकिन इसी बीच उन्होंने अपने बच्चों के प्रति होने वाले डर का खुलासा किया है।

karan johar reveals his biggest fear
karan johar reveals his biggest fear

नई दिल्ली। फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) जहां अक्सर अपनी बयानबाजी के चलते चर्चा में रहते है। इन दिनों वो अब फिल्मों को छोड़ ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) में होस्ट बनकर आ रहे हैं। इस बार रिएलिटी शो का आने वाला सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट (Voot) पर शुरू होगा। इसके बाद फिर टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, ‘बिग बॉस ओटीटी’ इस साल 8 अगस्त से 18 सितंबर तक वूट पर दिखाया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि ‘बिग बॉस ओटीटी’ में दर्शक हर कंटेस्टेंट के टास्क, एंट्री और एलिमिनेशन के बारे में फैसला ले सकेंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.