scriptKareena Kapoor Khan spoke on raising Jahangir and Taimur Ali Khan | करीना अपने बेटों Jeh और Taimur को अभी से सिखा रहीं है इतनी बड़ी बात | Patrika News

करीना अपने बेटों Jeh और Taimur को अभी से सिखा रहीं है इतनी बड़ी बात

Published: Nov 03, 2021 06:12:57 pm

Submitted by:

Archana Pandey

करीना कपूर खान ने बताया था कि 'टिम और जेह आज भी मुझे काम पर जाते हुए देखते हैं। जब भी मैं तैयार होती हूं तो तैमूर पूछता है कि 'आप कहां जा रहे हो?' मेरा जवाब होता है,

Kareena Kapoor Khan spoke on raising Jahangir and Taimur Ali Khan
Kareena Kapoor Khan with Jahangir and Taimur Ali Khan
नई दिल्ली: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने इस साल अपने छोटे बेटे जहांगीर यानी जेह को जन्म दिया था। जेह के जन्म के बाद करीना ने प्रेग्नेंसी पर एक किताब लिखी थी। ऐसे में करीना अपने दोनों बेटों जहांगीर और तैमूर (Jahangir and Taimur Ali Khan) की परवरिश कैसे कर रहीं हैं। इसे लेकर करीना एक इंटरव्यू में बातचीत की थी। इस दौरान करीना बताया था कि उन्होंने अपने दोनों बेटों को ये जरूरी बात अभी से सिखानी शुरू कर दी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.