इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के जबर फैन थे अटल बिहारी वाजपेयी, ये एक ही फिल्म देखी थी 25 बार
Published: Nov 03, 2021 02:04:25 pm
अटल बिहारी ना केवल एक बेहतरीन राजनेता थे बल्कि कवि, पत्रकार और लेखक के रूप में भी सराहे गए थे। अपनी हाजिर जवाबी से हमेशा सुर्खियों में रहते थे, लेकिन एक बार ऐसा कि उनके मुंह से कुछ शब्द ही नहीं निकल पा रहे थे।


Atal Bihari Vajpayee
नई दिल्ली। Atal Bihari Vajpayee was a fan of Hema Malini: हर कोई किसी न किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस और एक्टर का फैन होता है। उनकी फिल्मों को पसंद करता है, एक ही फिल्म को कई बार देखता हैं। फिर चाहें वो कोई एक सामान्य आदमी को या देश का पीएम। ऐसे में आज हम आपको देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा नेता रहे अटल बिहारी बाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की फेवरेट एक्ट्रेस (Favorite Actress of Atal Bihari Bajpayee) कौन थी। जिसके अटल जी जबर फैन थे और उनकी एक ही फिल्म को लगभग 25 बार देखा था। आइये जानते हैं इस बारे में।