scriptKnow about Aamir Khan train stunt from Ghulam movie | इस फिल्म की शुटिंग के दौरान अगर हो जाती दो सेकंड की देर, तो चली जाती आमिर खान की जान | Patrika News

इस फिल्म की शुटिंग के दौरान अगर हो जाती दो सेकंड की देर, तो चली जाती आमिर खान की जान

Published: Nov 04, 2021 08:02:58 am

Submitted by:

Archana Pandey

पहले तो इस सीन को मेकर्स एक स्‍टंटमैन से कराना चाहते थे लेकिन मिस्‍टर परफेक्‍शनिस्‍ट आमिर खान ने इस सीन को खुद करने का फैसला लिया। विक्रम भट्ट उनके इस फैसले के खिलाफ थे।

Know about Aamir Khan train stunt from Ghulam movie
Aamir Khan
नई दिल्ली। Aamir Khan train stunt from Ghulam movie: बॉलीवुड के सुपरस्टार और मिस्‍टर परफेक्‍शनिस्‍ट आमिर खान (Aamir Khan) एक ऐसे एक्टर हैं जो हमेशा कुछ अलग और खास करते हैं। आमिर जो भी करते हैं उसे परफेक्‍शन के साथ करते हैं औऱ उसमें जान डाल देते हैं। फिर चाहें इसके लिए उन्हें कुछ भी क्यों न करना पड़े। ऐसे में आज हम आमिर से जुड़ा फिल्म 'गुलाम' ( Ghulam movie) का एक किस्सा सुना रहे हैं। जिसके एक सीन के लिए आमिर ने अपनी जान की बाजी लगा दी थी और मौत उन्हें छुकर निकल गई थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.