इस फिल्म की शुटिंग के दौरान अगर हो जाती दो सेकंड की देर, तो चली जाती आमिर खान की जान
Published: Nov 04, 2021 08:02:58 am
पहले तो इस सीन को मेकर्स एक स्टंटमैन से कराना चाहते थे लेकिन मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने इस सीन को खुद करने का फैसला लिया। विक्रम भट्ट उनके इस फैसले के खिलाफ थे।


Aamir Khan
नई दिल्ली। Aamir Khan train stunt from Ghulam movie: बॉलीवुड के सुपरस्टार और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) एक ऐसे एक्टर हैं जो हमेशा कुछ अलग और खास करते हैं। आमिर जो भी करते हैं उसे परफेक्शन के साथ करते हैं औऱ उसमें जान डाल देते हैं। फिर चाहें इसके लिए उन्हें कुछ भी क्यों न करना पड़े। ऐसे में आज हम आमिर से जुड़ा फिल्म 'गुलाम' ( Ghulam movie) का एक किस्सा सुना रहे हैं। जिसके एक सीन के लिए आमिर ने अपनी जान की बाजी लगा दी थी और मौत उन्हें छुकर निकल गई थी।