'गब्बर' Amjad Khan की मौत के बाद पत्नी को गैंगस्टर ने दिया था ये ऑफर, प्रोड्यूसर्स ने दबा लिए थे उनके 1.25 करोड़ रुपये
वहीं यूजर्स उनको उनकी फिल्म 'देशद्रोही' की याद दिला रहे हैं और काफी मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर लिखते हैं कि 'नेचुरल एक्टर'. इसके अलावा दूसरे यूजर लिखते हैं कि 'उनका नाम भी लिखो जो रीमेक बनाते हैं. एक दो को छोड़कर सभी रीमेक बनाते हैं'. वहीं तीसरा यूजर लिखता है कि 'देशद्रोही 2 ब्लॉकबस्टर होने वाली है. इस फिल्म से बॉलीवुड फिर से उदय होगा. बता दें कि केआरके एक्टर होने के साथ-साथ फिल्म क्रिटिक भी हैं, जो हर फिल्म और उनके ट्रेलर या पोस्टर को लेकर अपने रिव्यू देते हैं, जो कभी अच्छे नहीं होते.Bollywood can’t save Bollywood till the end of 2022. But Bollywood ppl still have time for 2023 n onwards. So I request Bollywood people to stop coping films. Pls do films on original stories only if you really want to save your Bollywood. It’s your duty to save your own house.
— KRK (@kamaalrkhan) May 8, 2022
इतना ही नहीं केआरके किसी मुद्दे चाहे वो राजनीतिक हो या बॉलीवुड से जुड़ा हो हर एख चीज पर अपनी राय रखते हैं. एक्टर को अपने बयानों और ट्वीट के लिए ट्रोलर्स का सामना भी करना पड़ता है, लेकिन बावजूद इसके वो खुलकर अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटते. हाल में केआरके ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' का ट्रेलर देखकर ही उसे डिजास्टर बताया था. केआरके का कहना था कि रिलीज होने से पहले ही ये फिल्म बेकार है. इसके साथ उन्होंने फिल्म का रिव्यू भी ट्विटर पर पोस्ट किया है.Why Jayeshbhai Jordaar movie is disaster before the release? Watch to know the reality! #KRK #bolly... https://t.co/EOgbjIp5qE via @YouTube
— KRK (@kamaalrkhan) May 8, 2022