कृष्णा अभिषेक ( Krushna Abhishek ) ने कश्मीरा शाह ( Kashmera Shah ) की एक हॉट फोटो शेयर की। इसके कैप्शन में लिखा,'आज ये तस्वीर शेयर करने का सही दिन नहीं है क्योंकि आज भाई दूज है। लेकिन फिर भी कश्मीरा के सभी भाईयों को हैप्पी भाई दूज।' इस पोस्ट पर कश्मीरा ने भी कमेंट कर लिखा,'हाहाहा सही कहा।'
मुंबई। कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ( Krushna Abhishek ) न केवल स्क्रीन पर बल्कि निजी जिंदगी में भी हंसी-मजाक करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। जी हां, भाई दूज ( Bhai Duj Festival ) पर भी कृष्णा अपनी मजाकिया फितरत से बाज नहीं आए। उन्होंने पत्नी कश्मीरा शाह ( Kashmera Shah ) की हॉट फोटो शेयर की है और इसके साथ मजाकिया कैप्शन लिखा है।
'कश्मीरा के सभी भाईयों को हैप्पी भाई दूज'
कृष्णा ने कश्मीरा की एक हॉट फोटो शेयर की। इसके कैप्शन में लिखा,'आज ये तस्वीर शेयर करने का सही दिन नहीं है क्योंकि आज भाई दूज है। लेकिन फिर भी कश्मीरा के सभी भाईयों को हैप्पी भाई दूज।' इस पोस्ट पर कश्मीरा ने भी कमेंट कर लिखा,'हाहाहा सही कहा।', कॉमेडियन राजीव ठाकुर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा,'तू तो सभी को कश्मीरा का भाई बना दे। सब ने मिलकर तेरी रक्षा करने आ जाना है।'
कुछ फैंस हुए नाराज
हालांकि कुछ फैंस कृष्णा के इस पोस्ट से नाराज भी नजर आए। उनका कहना है कि पत्नी की इस तरह की फोटो शेयर कर ऐसा कमेंट नहीं करना चाहिए। हालांकि अधिकतर फैंस ने कृष्णा के इस मजाक का पूरा आनंद लिया।
हॉट अवतार से खुश कृष्णा
बता दें कि इन दिनों कृष्णा अपनी पत्नी कश्मीरा की हॉट फोटोज कई बार शेयर कर चुके हैं। साथ ही मजेदार कैप्शन भी देते हैं। पिछले दिनों उन्होंने कश्मीरा की एक हॉट फोटो शेयर की थी। इसके कैप्शन में उन्होंने कश्मीरा को बिरयानी कहा था। कैप्शन में लिखा था,''जब आपके पास घर पर बिरयानी हो तो बाहर दाल मखनी क्यों खानी है? कैश मुझे तुमपर गर्व है, क्योंकि तुम अपने हॉट अवतार में वापस आ गई हो।'
यह भी पढ़ें : Fatima Sana Shaikh का खुलासा - लोग कहते थे काम के लिए संबंध बनाना ही रास्ता है
कश्मीरा ने कहा- मुझे अच्छी लगी बात
इस फोटो पर कृष्णा के कैप्शन से कुछ लोग नाराज हो गए थे। इस पर कश्मीरा ने एक पेपर से बातचीत में कहा थ कि पहले कुछ लोग उन्हें मोटी कहते थे। अब जब मैंने वजन कम किया है तो उन्हीं लोगों को बुरा क्यों लग रहा है। वह मेरे पति हैं जो उन्हें मेरे लिए पसंद आएगा, वह बोलेंगे। मैं औरों की तरह सोच नहीं रखती।
10 किलो वजन किया कम
गौरतलब है कि कश्मीरा ने अपना वजन कम किया है। करीब 10 किलो वजन कम करने के बाद वह अपनी वर्कआउट वाली बॉडी सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट करती हैं। कृष्णा ने भी उनके इस ट्रांसफोर्मेशन को अपने अकाउंट पर शेयर किया है।