एक्टर बनने से पहले मदरसे में पढ़ाते थे Umar Mukri, कॉमेडी किंग 'नत्थुलाल' को ऐसे मिला फिल्मों में काम
Published: Sep 04, 2022 10:31:39 am
50 के दशक में फिल्मों में अपनी कॉमेडी से लोगों का मोनरंजन करने वाले इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर्स में से एक मोहम्मद उमर मुकरी (Mohammed Umar Mukri) फिल्मों में आने से पहले एक टीचर हुआ करते थे।


एक्टर बनने से पहले मदरसे में पढ़ाते थे Umar Mukri
1945–1994 के दशक में कई स्टार्स इंडस्ट्री में थे, जिन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों का काफी मनोरंजन किया। इन्हीं में से एक उसी दौर के एक दिग्गज एक्टर मोहम्मद उमर मुकरी (Mohammed Umar Mukri) भी थे। आज उनकी डेथ एनिवर्सरी है। उमर मुकरी ने अपने 50 साल के करियर में करीबन 600 फिल्मों में काम किया और अपनी कॉमेडी से लोगों का खूब मनोरंजन किया। इसके बाद बीमारी के चलते साल 2000 में उनका निधन हो गया, लेकिन उनकी दमदार अदाकारी और किरदारों ने इंडस्ट्री में उनको अमर कर दिया।