scriptNawazuddin Siddiqui On His Female Character In Film Haddi | 'महिलाएं सुंदरता देखती हैं, पुरुष कंट्रोल चाहता है', Nawazuddin Siddiqui ने क्यों कहा ऐसा? | Patrika News

'महिलाएं सुंदरता देखती हैं, पुरुष कंट्रोल चाहता है', Nawazuddin Siddiqui ने क्यों कहा ऐसा?

Published: Sep 04, 2022 11:24:33 am

Submitted by:

Vandana Saini

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'हद्दी' में एक अलग किरदार में नजर आने वाले हैं। एक्टर फिल्म में एक ट्रांसजेंडर की भूमिका में नजर आएंगे, जिसका एक टीजर भी एक्टर ने साझा किया था। हाल में उन्होंने महिलाओं पर एक बयान दिया है।

Nawazuddin Siddiqui ने फिल्म हद्दी में अपने महिला करिदार पर की बात
Nawazuddin Siddiqui ने फिल्म हद्दी में अपने महिला करिदार पर की बात
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने दम पर अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) जल्द ही अक्षत अजय शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हद्दी’ (Haddi) में नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग में एक्टर व्यस्त चल रहे हैं। इस फिल्म का एक टीजर एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया था, जिसमें वो एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाने वाले हैं। शेयर किए गए टीजर वीडियो में एक्टर एक काउट पर बैठे नजर आ रहे हैं, जो एक महिला के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस टीजर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा 'इतना खूबसूरत अपराध पहले कभी नहीं देखा होगा'।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.