ट्रोल होने पर झल्लाईं नेहा कक्कड़, पोस्ट शेयर कर कहा- 'अपने टैलेंट के दम पर सुपरहिट सिंगर हूं'
नई दिल्लीPublished: Sep 24, 2022 03:12:01 pm
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ अपनी सुरीली की आवाज के लिए जानी जाती हैं। इनके गानों का वैसे तो हर कोई मुरीद है, लेकिन हाल में रिलीज 'ओ सजना' के चलते सिंगर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। ये गाना मैंने पायल है खनकाई गाने का ऑफिशियल रीमिक्स है। फैन्स को इस गाने का रीमिक्स बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है, जिसको लेकर वो सिंगर को तरह-तरह की बाते सुना रहे हैं। अब इसपर सिंगर का रिएक्शन आया है।


neha kakkar reply against troll amid maine payal hai chhankai song controversy with falguni pathak
1999 में रिलीज हुए ऑरिजिनल गाने को फाल्गुनी पाठक ने आवाज दी थी, जिसे खूब पसंद किया गया था। इस गाने को लेकर नेहा ककक्ड़ फाल्गुनी पाठक के फैंस के निशाने पर आ गईं। सोशल मीडिया पर सिंगर को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स नेहा कक्कड़ पर आइकॉनिक सॉन्ग को बर्बाद करने के आरोप लगा रहे हैं वहीं फाल्गुनी पाठक ने भी इसे लेकर भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा, मैं अपने उन सभी फैंस को शुक्रिया कहना चाहती हूं, जिन्होंने मेरे ऑरिजिनल गाने को अब तक पसंद किया है। उस गाने में सिंप्लिसिटी थी। मैंने अभी तक नेहा कक्कड़ के गाने ओ सजना का वीडियो नहीं देखा है।