scriptshweta tiwari wearing mangalsutra and sindoor fans says ab kya phir se shadi kaorgi | लाल चटक साड़ी पहन श्वेता तिवारी ने भरी मांग, ट्रोलर्स ने पूछा 'तीसरी शादी की तैयारी है क्या?' | Patrika News

लाल चटक साड़ी पहन श्वेता तिवारी ने भरी मांग, ट्रोलर्स ने पूछा 'तीसरी शादी की तैयारी है क्या?'

locationनई दिल्लीPublished: Sep 24, 2022 02:32:47 pm

Submitted by:

Shweta Bajpai

टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपने करियर से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उम्र के इस पड़ाव में भी वो यंग एक्ट्रेसेस को टक्कर देती नजर आती हैं। श्वेता तिवारी को टीवी शो 'कसौती जिंदगी की' से घर-घर में पहचान मिली थी और अब एक बार फिर वो छोटे पर्दे पर जलवा बिखेरने को तैयार हैं। हालांकि अब इसपर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

shweta tiwari wearing mangalsutra and sindoor
shweta tiwari wearing mangalsutra and sindoor
एक समय था जब टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) को बच्चा बच्चा पहचानता था। उन्हें 'कसौती जिंदगी की' के किरदार प्रेरणा ने खूब पहचान दिलाई थी। ये टीवी से लेकर रियलिटी शो तक जहां भी गईं उन्होंने झंडे गाड़े। इन्होंने बिग बॉग की ट्राफी भी अपने नाम की। अब एक बार भी अदाकारा टीवी पर वापसी करने वाली हैं। अब उनका नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो मंगलसूत्र और सिंदूर पहने हुए नजर आ रही हैं।श्वेता तिवारी का एक वीडियो फैंस के बीच वायरल हो रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.