scriptNick Jonas crossed all limits of love for Priyanka Chopra | Nick Jonas ने Priyanka Chopra के लिए कर दी प्यार की सभी हदें पार,कभी छाता पकड़े तो कहीं गाउन ठीक करते आए नजर | Patrika News

Nick Jonas ने Priyanka Chopra के लिए कर दी प्यार की सभी हदें पार,कभी छाता पकड़े तो कहीं गाउन ठीक करते आए नजर

locationनई दिल्लीPublished: Jun 26, 2020 05:53:48 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

  • प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)और निक जोनास (Nick Jonas)का पुराना वीडियो हुआ वायरल
  • निक(Nick Jonas )ने पत्नी के लिए कहीं पकड़ा छाता तो कहीं गाउन ठीक करते आए नजर

Priyanka Chopra's throwback video goes viral
Priyanka Chopra's throwback video goes viral

नई दिल्‍ली। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) की जोड़ी बॉलीवुड की खास कपल्स में से एक हैं। इनके रोमांस के चर्चे हर जगह देखने व सुनने के मिल जाते है। यह जोड़ी हर इंवेट में एक साथ एक दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ ही जाती है। लेकिन निक जोनास(Priyanka Chopra's throwback video goes viral) के बेइंतहा प्यार का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। जिससे आप यह अंदाजा लगा सकते है कि निक के लिए प्रियंका कितनी खास है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.