scriptPadmini Kolhapure Slapped Rishi Kapoor During The Shooting Of Prem Rog | शूटिंग के दौरान पद्ममिनी कोल्हापुरे ने मारे थे ऋषि कपूर को जोरदार 8 थप्पड़, चिंटू ने फिर यूं लिया था बदला | Patrika News

शूटिंग के दौरान पद्ममिनी कोल्हापुरे ने मारे थे ऋषि कपूर को जोरदार 8 थप्पड़, चिंटू ने फिर यूं लिया था बदला

locationनई दिल्लीPublished: Feb 07, 2021 03:39:25 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

  • रियलिटी शो में पहुंची एक्ट्रेस पद्ममिनी कुल्हापुरे ( Padmini Kolhapure ) और पूनम ढिल्लों ( Poonam Dhillon )
  • फिल्म 'प्रेम रोग' ( Prem Rog ) की शूटिंग के मजेदार किस्सा सुनाया अभिनेभत्री ने
  • शूटिंग के दौरान ऋषि कपूर ( Rishi Kapoor ) को एक्ट्रेस ने मारे थे जोरदार थप्पड़

Padmini Kolhapure Slapped Rishi Kapoor During The Shooting Of Prem Rog
Padmini Kolhapure Slapped Rishi Kapoor During The Shooting Of Prem Rog

नई दिल्ली। गुज़रे जमाने को 'ओल्ड इज गोल्ड' कहना बिल्कुल गलत नहीं है। आज भी लोग गुज़रे जमाने के अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के बारें में जानने की इच्छा रखते हैं। वहीं इडस्ट्री में कई ऐसे किस्से हैं। जिन्हें जानकर काफी हैरानी होती हैं। हाल ही में गुज़रें जमाने की मशहूर एक्ट्रेस पद्ममिनी कोल्हापुरे ( Padmini Kolhapure ) और पूनम ढिल्लों ( Poonam Dhillon ) एक रियलिटी शो में आईं थीं। जहां उन्होंने दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर ( Rishi Kapoor ) को याद करते हुए सुपरहिट फिल्म प्रेम रोग का एक किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने अभिनेता को असली में आठ थप्पड़ मारे थे। जिसे सुन सभी हैरान रह गए थे। तो चलिए आपको बातते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ था कि पद्ममिनी ने ऋषि कपूर को इतने थप्पड़ जड़ दिए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.