वहीं उनके इस ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'इतने पैसे हैं फिर भी भुखमरी नहीं जाती तुम लोगों की आक थू'. इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा 'दोनों भाई बहन एक दिन ऐसा इक्कठा शूट क्यों नहीं करवा लेते'. एक यूजर लिखता है कि 'तुम दोनों ही इंडस्ट्री पर धब्ब हो'.
'हर बात पर कहने लगते हैं आतंकी', गुजरात दंगों और फिल्म इंडस्ट्री पर बात करते हुए बोलीं Swara Bhaskar
You beat me at my own game. @RanveerOfficial pic.twitter.com/qrnnGUrJvT
— Poonam Pandey (@iPoonampandey) July 22, 2022
इतने पैसे हैं फिर भी भुखमरी नहीं जाती तुम लोगों की आक थू 😡😡🤬🤬🤬— UMMED RAM GURJAR LDC (@ram_ummed) July 22, 2022
वहीं रणवीर ने मैगजीन को अपना एक इंटरव्यू भी दिया है, लेकिन उनका फोटोशूट लोगों का ध्यान ज्यादा खींच रहा है. मैगजीन को दिए इंटरव्यू में रणवीर सिंह ने कहा है कि 'काम के लिए उनकी भूख बढ़ती जा रही है'. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि 'वे दिन में 20 घंटे काम कर रहे हैं और इससे वे काफी खुश हैं'.
रणवीर ने इंटरव्यू में आगे कहा कि 'बाकी लोगों की तरह उनके भी पिछले 2 साल बहुत मुश्किल में गुजरे हैं'. वहीं उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो, रणवीर जल्द ही आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया है. इसके अलावा वो जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' में पूजा हेगड़े के साथ नजर आएंगे.