'हर बात पर कहने लगते हैं आतंकी', गुजरात दंगों और फिल्म इंडस्ट्री पर बात करते हुए बोलीं Swara Bhaskar
Published: Jul 23, 2022 11:55:38 am
हाल में 6वें डॉक्टर टीके रामचंद्रन मेमोरियल में लेक्चर देने के लिए कोच्ची पहुंची स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने गुजरात दंगों समेत मौदूजा दौर में फिल्म इंडस्ट्री के हालात पर खुलकर बात की. साथ ही एक्ट्रेस ने बाताय कि लोग उनको 'बात-बात में आतंकी कहते हैं'.


गुजरात दंगों और फिल्म इंडस्ट्री पर बात करते हुए बोलीं Swara Bhaskar
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) हर तरह के राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपनी बात रखती हैं, जिसको लेकर उनको अक्सर ही ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ता है. हाल में स्वरा भास्कर 6वें डॉक्टर टीके रामचंद्रन मेमोरियल में लेक्चर देने के लिए केरल के कोच्ची पहुंची, जहां उन्होंने गुजरात दंगों समेत मौदूजा दौर में फिल्म इंडस्ट्री के हालात पर अपनी बात रखी. स्वरा ने इस बीच मुंबई फिल्म इंडस्ट्री और राष्ट्रीय स्वयंसेवक के बीच मौन समझौता होने पर भी बात की, जिसके दौरान वो कहती हैं कि 'फिल्म एक कला है. ये लोगों के मनोरंजन का एक माध्यम है'.