scriptRanbir Kapoor Film Shamshera Review Trollers Told Unbearable | लोगों को नहीं पसंद आई Ranbir Kapoor की 'शमशेरा', ट्रोल कर बोले - ‘नाम बड़े और दर्शन छोटे’ | Patrika News

लोगों को नहीं पसंद आई Ranbir Kapoor की 'शमशेरा', ट्रोल कर बोले - ‘नाम बड़े और दर्शन छोटे’

Published: Jul 23, 2022 10:14:45 am

Submitted by:

Vandana Saini

रणबीर सिंह (Ranbir Kapoor) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म 'शमशेरा' रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स द्वारा इस फिल्म को 'असहनीय' बताया जा रहा है.

लोगों को नहीं पसंद आई Ranbir Kapoor की 'शमशेरा'
लोगों को नहीं पसंद आई Ranbir Kapoor की 'शमशेरा'
22 जुलाई, शुक्रवार को रणबीर सिंह (Ranbir Kapoor) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) रिलीज हो चुकी है. रणबीर कपूर की इस फिल्म का इंतजार फैंस करीब चार साल से इंतजार कर रहे थे. इस फिल्म से रणबीर कपूर करीबन चार के लंबे इंतजार के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे है. इस फिल्म को देशभर के सबसे ज्यादा 4350 और दुनियाभर में 5500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. 150 करोड़ की बजट में बनी इस फिल्म साल 2019, दिसंबर रिलीज किया जाना था, लेकिन लेकिन कोरोना के चलते इसको 2 से ढाई साल बाद रिलीज किया गया.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.